It is believed that lucky women keep this fast to keep their marriage intact and unmarried girls to get their desired husband. It is believed that first of all this fast was kept by Mother Parvati to get Lord Shiva as her husband. Following her, women observe this fast to get married life like Mata Parvati and Shiva.
इस दिन व्रत करने वाली स्त्रियां सूर्योदय से पूर्व ही उठ जाती हैं और नहा धोकर पूरा श्रृंगार करती हैं। पूजन के लिए केले के पत्तों से मंडप बनाकर गौरी−शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसके साथ पार्वती जी को सुहाग का सारा सामान चढ़ाया जाता है। रात में भजन, कीर्तन करते हुए जागरण कर तीन बार आरती की जाती है और शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है।
#Hartalikateej2021 #Vratkatha #Teejvratkatha